logo

विकास मंच के जिला अध्यक्ष के द्वारा सराहनीय कार्य पेट परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए रहने की निशुल्क व्यवस्था की गई

फर्रुखाबाद में आयोजित PET परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाने से पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं परीक्षा देने के लिए जनपद में आए इन परीक्षार्थियों की समस्या को देखते हुए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के द्वारा परीक्षार्थियों को निशुल्क रहने खाने वी चाय नाश्ते का प्रबंध अपनी टीम के साथ में विशंभर दयाल धर्मशाला मोहल्ला नूनहाई मैं ठहरने का प्रबंध किया गया छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या पर रात्रि में ही तत्काल में समिति के लोगों के द्वारा हिंदी भवन को भी खुलवाकर छात्रों को ठहरने की व्यवस्था की गई यह परीक्षा 6 एवं 7 सितंबर को फर्रुखाबाद शहर के विभिन्न परीक्षा केदो पर आयोजित की जा रही है इसके लिए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने 5 सितंबर से ही छात्रों के एवं छात्राओं को रोकने का प्रबंध और खाने-पीने की सारी व्यवस्था की गई ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधा का सामना न करना पड़े 5 तारीख की रात्रि में लगभग ढाई सौ लोगों ने विशंभर दयाल धर्मशाला एवं हिंदी भवन में आकर रुके, और भईयन मिश्रा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि किसी भी छात्र-छात्रा को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरी निशुल्क व्यवस्था की गई यहां की व्यवस्थाओं से परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्राएं बहुत प्रभावित है और उनमें से कई ने बताया कि अभी तक हम लोगों ने कई परीक्षाएं दी पर ऐसी व्यवस्था हम लोगों को कहीं नहीं मिली रहने खाने एवं चाय नाश्ते सबका प्रबंध निशुल्क किया गया है , उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था निरंतर तब तक जारी रहेगी जब तक सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा होकर सकुशल यहां से चल नहीं जाते अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग संयोजक कोमल पांडे ने बताया कि ऐसे समाजसेवी हमेशा बढ़कर आगे बढ़कर आए तो परीक्षा के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी हम सब ने मिलकर एक सकारात्मक कार्य प्रारंभ किया है जो कि भविष्य में भी चलता रहेगा इस पूरे अभियान में प्रमुख रूप से निश्चित दुबे और निशु, श्यामेंद्र दुबे नीरज, विनय दीक्षित, आलोक मिश्रा भरे, मोहित खन्ना, अफरोज आलम खान,अराफात खान जाकिर खान,आशुतोष मिश्रा राम जी, गोल्डी यादव, दिलीप सक्सेना, नावेद अंसारी, गौरव गुप्ता रज्जू, अजय गुप्ता, लकी शुक्ला, मुकेश सक्सेना, सुनील बाजपेई,, योगेश माथुर, मोनू कुमार ,अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए एवं व्यवस्था बनाने के लिए लगातार लगे हुए हैं

7
782 views