logo

रुद्रपुर :- नुकसान की भरपाई के लिए लूटी थी थार कार #upendrasingh

दिल्ली के युवक से थार लूट की वारदात का तानाबाना आरोपियों ने एक स्कार्पियो की खरीद-फरोख्त में नुकसान की भरपाई के लिए बुना था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी खुद के बुने जाल में फंस गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और इनमें से एक आरोपी का नाम एक महीने पहले पकड़े गए असलहा तस्करी के मामले में भी सामने आया था।
उत्तरी दिल्ली के थाना साबाडेरी के ग्राम बरला निवासी मोहित तोमर और दो दोस्तों से तीन सितंबर की रात रुद्रपुर के ग्राम भगवानपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास मारपीट कर तमंचों के बल पर थार कार को लूटा गया था। मोहित ने रजनीश अरोरा उर्फ सोनू, जग्गा प्रधान, वंश मखीजा और राधेश्याम पंडित के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुख्य अभियुक्त रजनीश अरोरा उर्फ सोनू निवासी इंद्रा कॉलोनी, गली नंबर चार, रुद्रपुर को प्रीत विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह पूरी वारदात एक स्काॅर्पियो की खरीद-फरोख्त में हुए नुकसान की रंजिश में अंजाम दी गई थी। आरोपी जग्गा प्रधान को स्कार्पियो कार को बेचनी थी। रजनीश ने मोहित तोमर के जरिये दिल्ली में किसी से कार का सौदा कराया था।
दिल्ली में कार को कुछ लोगों ने कब्जे में लिया था और उसे छुड़वाने के लिए काफी रुपये खर्च हुए। रजनीश ने मोहित से नुकसान की भरपाई को कहा था तो उसने इन्कार कर दिया था। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि रजनीश ने किसी वाहन का सौदा करने के बहाने से मोहित को बुलाया था।
अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर थार कार को लूट लिया था। उनकी योजना कार को बेचने की थी, लेकिन पुलिस ने कार को बरामद करने के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

4
100 views