
नोबेलरे सोसाइटी ने कैंसर पीड़ित बच्चों व तीमारदारों को कराया निशुल्क भोजन...
प्रयागराज। लखनऊ के केजीएमयू में शुक्रवार को नोबेलरे सोसाइटी के सौजन्य से गणेश चतुर्थी और बारा रबीउलअव्वल के उपलक्ष्य पर ईश्वर फाउंडेशन की कैंटीन में रवि कैंसर सहायता केन्द्र के सहयोग से कैंसर पीड़ित बच्चों व उनके तीमारदारों को निशुल्क स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भोजन में पूड़ी सब्जी, छोले चावल, व मीठी बूंदी का भोजन कराया गया। आपकों बता दें, इन दोनों सोसाइटी व ईश्वर फाउंडेशन कैंटीन द्वारा कई वर्षों से संचालित है रहा है, और कैंसर पीड़ित, बाल रोग विभाग में भर्ती गरीब मरीजों की ब्लड, दवा, राशन आदि की निःशुल्क सहायता करवाते हैं। इस भोजन वितरण कार्यक्रम में नोबेलरे फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट साहिल कुमार गौतम, ऑपरेशन हेड शुभम कुमार, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर जीशान अहमद, ट्रेजरर मेंहदिया रिजवी और मनोज केसरवानी जिला ब्यूरो चीफ प्रयागराज, फाउंडेशन की की प्रेसिडेंट और फाउंडर सपना और उनकी टीम ने नोबेलरे सोसाइटी के सदस्यों के काम की सराहना करते हुए इस इवेंट को सफल बनाया। नोबेलरे सोसाइटी के सदस्यों ने आगे भी इसी तरह कैंसर पीड़ित और सभी जरुरतमंदों के लिए जीवन संवारने का प्रण लिया।