logo

खटीमा :- यूकेडी के संगठन के द्विवार्षिक चुनाव कल #upendrasingh

उत्तराखंड क्रांति दल के संगठन के द्विवार्षिक चुनाव सात सितंबर को होंगे। जिला महामंत्री संतोष मेहरोत्रा ने बताया कि सात सितंबर टनकपुर मार्ग, अमाऊं स्थित एक प्रतिष्ठान में चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि कुमाऊं प्रभारी आनंद सिंह असगोला और खटीमा जिला पर्यवेक्षक सुशील उनियाल के संरक्षण व सानिध्य में चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी।

0
100 views