
ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच / सचिव पर पद के दुरूपयोग और लाखों के घोटाले की शिकायत , उपयंत्री की मिलीभगत से हो रही गड़बड़ी
डिण्डौरी (शहपुरा) : ग्राम पंचायत कंचनपुर में सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री की मिलीभगत से शमशान घाट और निजी भूमि की जगह पर लगभग 25 लाख रुपये की लागत से तालाब का निर्माण कर पानी में डुबो दिया गया। यह कार्य न केवल शासन की योजनाओं के विरुद्ध है बल्कि पूर्वजों की आत्मा और ग्रामवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला है।
इस संबंध में उपसरपंच विश्राम सिंह एवं ग्राम पंचायत के पंचों सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर, जिला सीईओ, एसडीएम शहपुरा तथा जनपद सीईओ शहपुरा को लिखित शिकायत दी थी। किंतु आश्चर्यजनक रूप से अब तक किसी भी अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण अथवा जाँच टीम नहीं भेजी गई।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा दिनांक 2 सितंबर 2025 को आदेश जारी किया गया था कि शमशान घाट का सीमांकन कर वहाँ फेंसिंग एवं वृक्षारोपण कर सुरक्षित किया जाए। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और पंचायत प्रतिनिधियों की साठगांठ से उक्त आदेश को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया।
ग्रामवासियों का आरोप है कि शासन की मनसा के विपरीत अधिकारियों की मौन भूमिका भ्रष्टाचार को संरक्षण देने जैसी है। ग्रामीणों ने माँग की है कि इस गंभीर मामले की उच्चस्तरीय जाँच कर दोषी सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों पर अंकुश लग सके।