श्री शान्तिनाथजी महाराज की पुण्यतिथि पर भक्ति जागरण व महाप्रसादी
आंध्र प्रदेश चित्तूर। (दलपतसिंह भायल) अनन्त विभूति पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज की तेहरवीं पुण्यतिथि अवसर पर “एक शाम श्री श्री 1008 पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज के नाम” कार्यक्रम होगा।
यह आयोजन TTD कल्याण मंडपम (प्रभा होटल के पास), वेल्लोर रोड, चित्तूर में रखा गया है।
भक्ति जागरण – 13 सितम्बर 2025, शनिवार रात 9 बजे से।
महाप्रसादी – 14 सितम्बर 2025, रविवार दोपहर 12 बजे से। मरुधर के प्रसिद्ध कलाकार श्रवण दास वैष्णव एंड पार्टी (बागरा) भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देंगे।
इस आयोजन का निवेदन श्री राजपूत समाज, चित्तूर द्वारा किया गया है।
✨ श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।