
शिक्षक दिवस पर ओम वरिष्ठ नागरिक संघ ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों का किया सम्मान
भिलाई। ओम् वरिष्ठ नागरिक संघ ने शिक्षक दिवस पर गणेश उद्यान नेहरू नगर ईस्ट में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों पुरषोत्तम साहू, विनायक राव देशमुख, धानेश्वर निर्मल, राजकुमार गुप्ता एवं भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन का शॉल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया।
आरंभ में उद्यान में स्थित शिव मंदिर में पूजा के पश्चात पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह को संबोधित करते हुए घनश्याम देवांगन ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षक से राष्ट्रपति पद तक पहुंचने एवं उनका शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में प्रभावी योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा को चरित्र निर्माण एवं समाज सुधार से जोड़कर देश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया। सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक पुरूषोत्तम साहू ने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों, पालकों एवं समाज के सामने श्रेष्ठ आचरण प्रस्तुत करना चाहिए। समारोह को विनायक राव देशमुख, धानेश्वर निर्मल, राजकुमार गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस की महत्ता प्रतिपादित किया। कार्यक्रम में तृष्ला सेन ने मधुर भजन एवं कन्हैयालाल देवांगन ने गीत प्रस्तुत किया। महिला मंडली ने मंदिर प्रांगण में भक्ति से ओत-प्रोत भजन एवं आरती की। इस अवसर पर भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के महासचिव गजानंद साहू, ओम वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष अनंतराम वर्मा, उपाध्यक्ष तुलसी वृंदा देवांगन, डब्ल्यू जी समर्थ, दुबे लाल सेन, जीवनलाल वर्मा, पवन कुमार पांडेय पांडेय आदि सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। संचालन रामकुमार वर्मा एवं आभार प्रदर्शन के.के. मनसाना ने किया।