logo

गोंडा में 'फ्री का डीजल' लेने को उमड़ी भीड़, बाल्टी और ड्रम ले कर पहुंच गए लोग

गोंडा में 'फ्री का डीजल' लेने को उमड़ी भीड़, बाल्टी और ड्रम ले कर पहुंच गए लोग
गोंडा में नेपाल जा रहा डीजल टैंकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया. साढ़े बारह हजार लीटर डीजल बहते ही गांव वालों की भीड़ डिब्बा-बाल्टी लेकर टूट पड़ी. हादसे की जगह मदद के बजाय मुफ्त डीजल समेटने की होड़ मच गई. किसी ने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. गनीमत रही कि ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित बचे.
कभी सड़क पर बिखरी चीनी, तो कभी पलटे ट्रक से गिरे आलू-प्याज… भीड़ जुटने और लूट मचने की खबरें अक्सर सामने आती रही हैं. लेकिन इस बार मामला और दिलचस्प है. यूपी के गोंडा जिले में डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया और देखते ही देखते पूरा गांव मानो "पेट्रोल पंप" बन गया. ग्रामीण डिब्बा, बाल्टी और ड्रम लेकर दौड़ पड़े और मुफ्त में बहे डीजल को समेटने लगे. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

10
111 views