बहरावण्डा खुर्द में नलों में 2महीने से गंदा पानी आने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
ग्राम पंचायत बहरावण्डा खुर्द में महावर कोलियान मोहल्ले में 2 महीने से नलों में गंदा पानी आने के कारण गुस्साए ग्रामीणों और महीलाओं ने खण्डार सवाई माधोपुर रोड पर जाम लगा दिया गया करीब दो घंटे बाद जलदाय विभाग के जेईएन व एईएन और कर्मचारी के आश्वासन पर दो घंटे बाद सड़क आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ