राजसमंद जिले के चारभुजा क्षेत्र में भारी बारिश।
राजस्थान राजसमंद राजसमंद जिले के चारभुजा क्षेत्र में भारी बारिश।चारभुजा, राजसमंद।भारी बरसात के चलते नेशनल हाईवे 162 E बंद।रिछेड के पास नेशनल हाईवे पूरी तरह से टूटा।चारभुजा केलवाड़ा मार्ग पर पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोकी ।मौके पर चारभुजा थाने की पुलिस तैनात।राजसमंद जिले के चारभुजा क्षेत्र में भारी बारिश।मेवाडिया तालाब ओवरफ्लो, करीब डेढ़ फीट की चल रही चादर।चारभुजा, रिछेड़ के अंटालिया गांव में बारिश के बाद चारों तरफ पानी ही पानी।गांव की सड़कों पर पानी।, आवागमन बाधित। आमज माता क्षेत्र से गांव में आता है बारिश का पानी।चारभुजा के भोपजी की भागल के स्टेट हाइवे पर स्थित नाले से ओवर फ्लो होकर पानी जा रहा। यहां पर बीती रात से काफी बारिश हुई है।चारभुजा केलवाड़ा मार्ग पर हाईवे क्षतिग्रस्त के साथ कई विद्युत पोल भी टूटे मौके पर पुलिस जाप्ता तैनातचारभुजा के बस स्टेंड से तहसील रोड तरफ जाने वाले मार्ग पर तालाब का पानी रोड के पास घरों में घुसागंदगी का पानी भारी बरसात के चलते चारभुजा केलवाड़ा मार्ग नेशनल हाईवे 162 Eहुआ बंद। पुलिस ने मौके पर वाहनों का आना जाना किया बंद ।रिछेडके पास नेशनल हाईवे पूरी तरह से टूटा