logo

इगलास में हो रही भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन ।

संवादाता अलीगढ़ । श्री रामेश्वरम देव मंदिर परिषर पण्डितान गली , कस्बा इगलास में हो रही भागवत कथा ( वाल गणेश महोत्सव ) का आज पूर्णाहुति के साथ समापन दिनांक 6 सितंबर 2025 दिन शनिवार , एवं अन्नत चतुर्दशी के पावन शुभअवसर पर कथा वाचक वाल व्यास श्री प्रियशरण उपाध्याय महाराज जी का भक्तों बीच स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ अतः महाराज जी से आशय है कि यू ही निरंतर अपनी वाणी से भगवान की लीलाओं का वर्णन कर अपने भक्तों को भक्ति की ओर तथा सनातन धर्म के सद्दमार्ग पर चलने की ओर अग्रसारित करते रहेंगे । तथा महाराज जी द्वारा दिए गए स्नेह ,आदर सम्मान के लिए हेमंत वर्मा एवं बालकिशन सोनी इगलास दिल से आभार व्यक्त करते है ।

12
1435 views