logo

रामगढ़ के उसरा पंचायत के बसाडीह गांव में करम पूजा का किया गया भव्य आयोजन।




रामगढ़ के उसरा पंचायत के बसाडीह गांव में बजरंगबली मंदिर समीप करम पूजा का भव्य आयोजन किया गया। माताएं और बहनें पारंपरिक करमा गीतों की धुन पर जमकर झूमी
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि करम पर्व झारखंड की परंपरा और भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने करमा गीतों और नृत्य के साथ लोक संस्कृति की अनोखी छटा बिखेरी।

आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य परंपरा को जीवित रखना और नई पीढ़ी को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है।

40
1114 views