logo

हमीरपुर: बड़े हर्षुल्लास के साथ मनाया गया ईद -मिलाद-उन -नबी का त्योहार....

मौदहा हमीरपुर ।ईद -मिलाद-उन-नबी इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है।जो इस्लामिक कैलेंडर की तीसरी महीने रबी- अल- अव्वल की 12 तरीख को मनाया जाता है। जिसके चलते कस्बे में जुलुस निकाला गया ।जिसमें हजारों की संख्या में युवा सामिल हुए।ये जुलुस कस्बे के पावर हाउस के पास से निकाला गया जो कस्बे का भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचा ।जुलूस के स्वागत के लिए लोगों ने जगह-जगह पर पंडाल लगाकर लंगर की व्यवस्था की साथ ही झूलूस में शामिल लोगों पर फूल बरसाये गए।सारा दिन क़स्बा लब्बैक या रसूल अल्लाह के नारों से गूंजता रहा। क़स्बे की सड़कों, चौराह ,मस्जिदों सहित अलग-अलग स्थानों पर रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया गया ।जिसे देखने कस्बे सहित गांव से भी भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष रात को पहुंचे।त्योहार की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए पुलिस सहित पीएसी मौजूद रही ।

11
7513 views