logo

शीना बोरा केस: अदालत में बड़ा खुलासा


शीना बोरा केस: अदालत में बड़ा खुलासा
इंद्राणी मुखर्जी की बेटी विदी मुखर्जी ने CBI कोर्ट में सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि शीना बोरा की मौत 24 अप्रैल 2012 को नहीं हुई थी, बल्कि वह 26 अप्रैल 2012 तक जिंदा थी।

विदी ने बताया कि उन्होंने एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग में शीना की आवाज पहचानी, जिसमें राहुल मुखर्जी और एक केयरटेकर की बातचीत के दौरान बैकग्राउंड में शीना कहती सुनाई दी – “नाना, नानी को बोलो रिपोर्ट फाइल करने को।”

विदी ने यह भी कहा कि राहुल ने खुद स्वीकार किया था कि 24 अप्रैल की रात वह शीना को छोड़ने और बाद में लेने गया था, यानी आखिरी बार शीना को जीवित उसी ने देखा।
इसके साथ ही विदी ने मीडिया में दिए अपने पुराने बयान और 2021 की किताब “डेविल्स डॉटर” से भी पल्ला झाड़ लिया और कहा कि वह किताब झूठी जानकारी पर आधारित थी।

शीना बोरा केस की टाइमलाइन:

24 अप्रैल 2012: शीना बोरा की कथित हत्या।

2015: मामला उजागर हुआ, इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और अन्य गिरफ्तार।

2016–2022: ट्रायल चला, कई विरोधाभासी गवाही सामने आईं।

2022: इंद्राणी मुखर्जी को जमानत मिली।

2025: विदी मुखर्जी का नया बयान, केस में आया बड़ा मोड़।

रिपोर्ट - रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात

10
651 views