logo

ससुर के प्यार में पागल महिला ने की पति की हत्या

जैसलमेर । जिले के नाचना थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व हुई युवक की संदिग्ध मौत का नाचना पुलिस ने आज खुलासा किया। युवक हीरालाल की हत्या उसके पिता और उसकी पत्नी ने की थी। प्रेम प्रसंग के चलते युवक के पिता और पत्नी ही उसके हत्यारे निकले।

नाचना पुलिस उपाधीक्षक हुकमा राम विश्नोई ने जानकारी देते बताया कि मृतक युवक के छोटे भाई ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद मृतक  को दस दिन बाद कब्र से बाहर निकाल कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया था।

पत्नी ने कबूल की पति की हत्या की बात
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी रखते हुए मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी पत्नी ने अपने ससुर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया ।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि पति को रात को नींबू की शिकंजी में नींद की गोलियां मिला कर दीं।

उसके बाद दोनों ने मिलकर हीरालाल को करंट देकर मार दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी के अपने ससुर के साथ अवैध संबंध थे। इसके चलते ससुर-बहू ने मिलकर हीराराम को मौत के घाट उतारा दिया।

199
17676 views