भारतीय किसान यूनियन कृषि क्रांति (अराजनैतिक) कठिन प्रयास फलस्वरूप किसानों के उपकरण और कीटनाशक दवाइयों पर लगने वाला GST टैक्स 18% से घटकर 5% कर दिया गया
आपको बता दे काफी टाइम से भारतीय किसान यूनियन कृषि क्रांति और अन्य किसान यूनियन संगठन भारतीय किसानों के उपकरण व कीटनाशक दवाइयां पर लगने वाले टैक्स पर रोकथाम लगाने के लिए भारतीय सरकार को कई बार प्रार्थना पत्र भेजा था व धरना प्रदर्शन किया था जिसका फल अब देखने को मिला है भारतीय सरकार ने विभिन्न वस्तुओं पर टैक्स घटाया साथ ही भारतीय किसानों के उपकरण टैक्टर, ट्राली, गेहूं कटाई मशीन, कीटनाक स्प्रे मशीन, और कीटनाक दवाइयों पर टैक्स 18% से घटाकर मात्र 5% कर दिया जो कि किसानों के लिए काफी फायदे मंद साबित होगा।