
संगीत साधना एवम साहित्य सोसायटी द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया।
संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया संस्था के ही साथ शिक्षकों का सम्मान किया गया।
रिपोर्ट - भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर जिले की एक मात्र प्रतिष्ठित सोसायटी द्वारा सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस के अवसर पर जिले के साथ शिक्षकों का सम्मान किया इस अवसर पर संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के अध्यक्ष विलास गोसावी ने शिक्षकों के जीवन,अनुशासन एवं आचरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में अगर कोई सच्चा गुरु है तो वह मां है उस के बाद शिक्षक हर व्यक्ति को गुरु का सम्मान करना चाहिए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों पर आगे बढ़ना चाहिए इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार कवि ठाकुर वीरेंद्र सिंह चित्रकार ने शिक्षक दिवस पर विस्तार से शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सम्मान करने पर संस्था का आभार व्यक्त किया सम्मानित शिक्षकों में ठाकुर वीरेंद्र सिंह चित्रकार,संगीत शिक्षक एवं वरिष्ठ सदस्य दिलीप जोशी,श्रीमती सुनीता सिरतूरे,दिलीप कटियारे, दिलीप सिरतूरे,जिकेश मगरे,नीलेश महाजन का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर संस्था की और से डॉक्टर मुफजल बोहरा, सैयद शकील मुन्ना भाई,हरीश राठौर, डॉक्टर प्रकाश पाटिल,सुदामा इंगले आदि सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए
साथ ही इस अवसर पर सभी गायक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम का सफल संचालन विलास गोसावी ने किया कार्यक्रम संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी सभाकक्ष में आयोजित किया गया।