logo

5 सितंबर 2०27 डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन सुल्तानपुर द्वारा जनपदीय स्तर पर ट्रायल आयोजित किया गया

49वीं जूनियर बालक स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला कबड्डी एसोसिएशन सुल्तानपुर द्वारा ट्रायल आयोजित किया गया । यह ट्रायल 5 सितंबर 2025 को रामेश्वर दास इंटर कॉलेज खेल प्रागंण श्याम नगर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में के एन आई पीएस एस सुल्तानपुर के प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह, विभाग अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा, पंकज दुबे- जिला ओलंपिक संघ सचिव, महेश यादव-जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष, आशुतोष यादव-उपाध्यक्ष राजकुमार सरोज-सह सचिव एवं कोच, हीरालाल यादव-सदस्य मुनेन्द्र मिश्रा- वालीबॉल संघ व अध्यापक , आर्या श्रीवास्तव-जिला कबड्डी संघ सदस्य और सेंट जोसेफ ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य गौरव यादव, लिपिक सागर वर्मा समेत , उ○प्र○ अपराध निरोधक जिला सुल्तानपुर सचिव- राजकुमार सोनकर, अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिलाध्यक्ष ओम कुमार वर्मा एवं अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विभिन्न कोच और प्रशिक्षकों की निगरानी में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और कौशल का प्रदर्शन किया। सेंट जोसेफ ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के विशाल, अभिविक्रम और अर्पित सिंह का चयन हुआ। यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।

0
12 views