logo

जी आर डी एकेडमी बिहारीगढ़ स्कूल में उमंग का माहौल गुरु-शिष्य परंपरा की झलक से गूंजा कार्यक्रम

📰 जी आर डी एकेडमी बिहारीगढ़ स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

[स्थान], 5 सितम्बर।
विद्यालय परिसर आज गुरु-शिष्य परंपरा की भावना से सराबोर रहा। अवसर था शिक्षक दिवस समारोह का, जिसे बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस दिन का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है। डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षक ही समाज के सच्चे निर्माता होते हैं और शिक्षा ही किसी राष्ट्र की प्रगति का आधार है।

समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। रंगारंग नृत्य, देशभक्ति गीत, कविताएँ और नाट्य मंचन ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को कार्ड, गुलदस्ते और उपहार भेंट कर उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र सिंह नेगी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम की शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि वे जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुजनों का सम्मान करना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है और अनुशासन, परिश्रम तथा ईमानदारी ही सफलता की कुंजी हैं। अन्य शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने तथा समाज के आदर्श नागरिक बनने का संदेश दिया।

पूरे विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। शिक्षक और छात्र दोनों ही एक-दूसरे के साथ मिलकर इस दिन को यादगार बनाने में लगे रहे।

शिक्षक दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों को यह संदेश देता है कि गुरु का स्थान जीवन में सर्वोपरि है। वास्तव में, शिक्षक ही वे दीपक हैं जो ज्ञान की रोशनी से अज्ञान के अंधकार को दूर करते हैं।

5
980 views