logo

निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया ।

"शिक्षक छात्रों के आदर्श होते हैं, जैसा व्यवहार शिक्षक अपने शिक्षण जीवन में करते हैं उसी को छात्र अपने जीवन में भी उतारने का प्रयास करते हैं।"

बाराबंकी- बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम छंदवल में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों को उपहार भेंट किये तो वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष व स्कूल के प्रबंधक रत्नेश कुमार ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक छात्रों के आदर्श होते हैं, जैसा व्यवहार शिक्षक अपने शिक्षण जीवन में करते हैं उसी को छात्र अपने जीवन में भी उतारने का प्रयास करते हैं। रत्नेश ने आगे कहा कि शिक्षक व्यवसाय नही ज्ञान बांटता हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी का निर्माण होता है, इसलिए शिक्षकों को नौकरी समझ कर नही बल्कि दायित्व बोध के साथ बच्चों का भविष्य निर्माण करें। स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने शिक्षिकाओं को उपहार देखर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर शिक्षिका वन्दना वर्मा, शारदा रावत, सरिता यादव, प्रिया मौर्या, प्रिंसी वर्मा, पूनम रत्नाकर, पलक कनौजिया, अर्चना, अनीता सहित स्टाफ से जियालाल, सरोज , सरस्वती सहित 178 छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

0
88 views