हजरतपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण ।
बदायूँ न्यूज ---हजरतपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ने किया औचक निरीक्षणजिला संवाददाता : मुनेन्द्र शर्मा, बदायूँबदायूँ। हजरतपुर क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और राहत एवं बचाव कार्यों की हकीकत जानी।विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए आश्वासन दिया कि प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित जनता के साथ खड़ी है और किसी भी परिवार को संकट की घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।---