logo

अयोध्या कैंट में निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस।



धार्मिक नगरी अयोध्या में 4 सितंबर 2025 को अयोध्या धाम अयोध्या में अयोध्या मुस्लिम अंजुमन की जानिब से परंपरागत जुलूस ए मोहम्मदी निकल गया अयोध्या मुस्लिम अंजुमन के अध्यक्ष श्री काशिफ शेख चौधरी ने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी दरगाह हजरत शमसुद्दीन फरियाद रस रहमतुल्लाह आलैह की दरगाह से निकालकर अपने परंपरागत मार्ग होते हुए दरगाह बिजली शाहिद छोटी कुटिया पर जाकर देर रात समाप्त हुआ जुलूस में लगभग 11 अंजुमने और दो अखाड़े शामिल हुए जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए गए थे।
इसी तरह 3व4 सितंबर 2025 अयोध्या कैंट अयोध्या के हृदय स्थली चौक में दो दिवसीय ऐतिहासिक जलसा और 5 सितंबर 2025 को मरकजी अंजुमन तबलीग आलैह सुन्नत जामा मस्जिद टाट शाह कोठा पार्चा अयोध्या की जानीब से जुलूस मोहम्मदी निकाला गया जो अपने परंपरागत मार्ग जमुनिया बाग से चौक रकाबगंज कसाब बड़ा फतेहगंज सुभाष नगर मार्ग से गुजर कर समाप्त हुआ जिसमें शहर की लगभग पांच दर्जन अंजुमने दो अखाड़ा शामिल थे जनपद में जगह-जगह डेढ़ दर्जन से अधिक स्टेज बनाकर अंजुमनों के कलाम को पढ़ाया गया और उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया अंजुमन तबलीग आलैह सुन्नत के सेक्रेटरी मौलाना फैसल हाशमी, मास्टर खुर्शीद अहमद ,मौलाना मुख्तरुल हसन बगदादी, असलम पठान,आजम खान,फरीद कुरैशी ,राशिद खान, वकार खान,सिराजुल हक, आफताब खान शेरू एडवोकेट ,आसिफ चंद ,हाजी खुर्शीद ,अनस अंसारी, फजल हुसैन अजहरी, डॉक्टर इमरान ,डॉक्टर इरफान, पूर्व मीडिया प्रभारी जाहिद खान वारसी बाबा शाहित अंजुमन तब्लीग अहलै सुन्नत के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा जलसा जुलूस को कामयाब बनाए जाने में अपना पूरा सहयोग किया था पर्व के अवसर पर प्रशासन की तरफ से साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजामात किए गए थे ।
श्री असलम पठान (समाजसेवी) ने बताया कि 4 सितंबर को जगह-जगह मुस्लिम समुदाय द्वारा लंगर का इंतजाम किया गया था वहीं दूसरी तरफ जनपद अयोध्या में जगह-जगह श्री गणेश प्रतिमा पंडाल पर भव्य भंडारा का आयोजन कर बिना किसी भेदभाव के सभी को वितरण किया गया जो एक बहुत ही सराहनीय कार्य है जनपद अयोध्या के इसी हिंदू मुस्लिम भाईचारा की मिसाल हमेशा विदेश तक जाती रही है जैसा कि इस बार भी दोनों समुदाय द्वारा मिलकर एक दूसरे के त्यौहार को मनाया गया और एक दूसरे को पूरा सहयोग दिया गया।
ईद मिलादुन्नबी के 1500 साल पूरा होने पर जनपद अयोध्या के वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु श्री श्री मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी (मुफ्ती ए अवध) ने समस्त देशवासियों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की है।

जनपद अयोध्या में शिया समुदाय द्वारा इस्लामी तारीख चांद की 17 रवि अव्वल अंग्रेजी 10 सितंबर 2025 को वक्फ मस्जिद हसन रजा खान चौक सहित कई मस्जिदों परंपरागत स्थान पर सरकार मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के विलादत की खुशी मे महफिल का आयोजन होगा।

9
69 views