
मरीजों को फल बांटकर मनाई ईद मिलादुन्नबी
बनखेड़ी। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरूवार रात मदरसा सलामिया चिश्तिया में नात ख्बानी का प्रोग्राम आयोजित हुआ। जो देर रात तक चलता रहा। शुक्रवार को अस्पताल में मरीजों को फल बांटकर हजरत पैगम्बर साहिब का 1500 वां सलाना विलादत (जन्मदिन) मनाया गया। इतना ही नही शनिवार को नगर के प्रमुखमार्गो से जुलूस निकाला जाएगा। पेश इमाम हाफिज मुहम्मद इमरान अजहरी ने बताया कि गुरूवार रात मदरसे में तालिम लेने वाले बच्चों ने हजरत पैगम्बर साहब की शान में शानदार नाते गुनगुनाई और तकरीर पढ़ी। कार्यक्रम के बाद प्रतिभागियों को इनाम बांटे गए। सामूहिक सलाम के उपरांत प्रसादी बांटा गई। वही शुक्रवार को ताजुल औलिया कमेटी के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य लाभ जाना और फल वितरण किए। सदर इमरान खान ने बताया शनिवार को प्रातः 9 बजे आवास कालोनी से जुलूस से मोहम्मदी निकाला जाएगा। जो प्रमुख मार्ग से होते हुए जमींदारी पहुंचेगा। कार्यक्रम के दौरान मजीद खान, आशिक ठेकेदार, शेख अनवर, नदीम मिर्जा, शादाब खान, इरफान वकील, दानिश मिर्जा, मोईन अहमद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।