logo

ब्रह्मलीन 117वर्षीय साध्वी रामभजन माता को संतो महंतो महामण्डलेश्वरों ने अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -
उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री गंगा भजन आश्रम भूपतवाला में महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानन्द महाराज के सानिध्य एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सत्रहवीं भंडारा में 117वर्षीय ब्रह्मलीन साध्वी रामभजन माता जी को तेरह अखाड़ों के संतो महंतो एवं महामण्डलेश्वरों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि एवं सत्रहवीं भंडारा के आयोजक ब्रह्मलीन साध्वी रामभजन माता के परम शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानन्द महाराज ने अपनी गुरु ब्रह्मलीन साध्वी रामभजन माता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अपनी गुरु के बताए मार्ग पर चलकर समाज को सनातन धर्म संस्कृति की ओर जागरूक करने का काम पूरे भारत में करेंगे और अपनी गुरु माता रामभजन के प्रकल्पों को बढ़ाने का काम देशभर में किया जाएगा।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर चिदविलासानंद सरस्वती,महामंडलेश्वर रामेश्वरानंद,ललितानंद गिरि,महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि,महामंडलेश्वर राममुनि,महामंडलेश्वर सूर्य देव,हरिभलव शास्त्री,श्रीमहंत विष्णुदास, महामंडलेश्वर बाबा हठयोगी,महामंडलेश्वर गंगादास,आचार्य सुखदेव गिरि,महंत ओम प्रकाश शास्त्री,,निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि,स्वामी कृष्णानंद,सुतीक्ष्ण मुनि,महंत राम ,महंत केशवानंद,शिवम महंत,महंत मुकेशानंद,महंत विवेकानंद, महंत सूरजदास, महंत शुभम् गिरि,स्वामी जयानंद, महंत रघुवीर दास,महंत आलोक गिरि, महंत दामोदर दास,महंत प्रेमदास,साध्वी तृप्ता सरस्वती,साध्वी सुखजीत सरस्वती,साध्वी अमृता भारती,साध्वी कमलदीप दीदी,आचार्य चन्द्र भूषण शुक्ला सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ब्रह्मलीन साध्वी रामभजन माता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

20
2552 views