श्री शान्तिनाथजी महाराज की पुण्यतिथि पर भव्य भक्ति जागरण
बेंगलुरु। (दलपतसिंह भायल)
ब्रहमलीन श्री श्री 1008 परम पूज्य पीरजी श्री शान्तिनाथजी महाराज की तेरहवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बेंगलुरु में भव्य भक्ति जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए भजन-भक्ति संध्या के साथ-साथ भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन और भक्तगण भाग लेकर पुण्यलाभ प्राप्त करेंगे।
📅 कार्यक्रम विवरण
भक्ति जागरण – शनिवार, 06 सितम्बर 2025, रात्रि 7 बजे से
भोजन प्रसादी – रविवार, 07 सितम्बर 2025, प्रातः 11 बजे से
📍 स्थान – श्री विश्वकर्मा मन्दिर, जांगीड़ समाज भवन, बिन्नी मिल रोड, बेंगलुरु
🙏 लाभार्थी – श्री शान्तिनाथजी गोसेवा मण्डल, बेंगलुरु
आयोजक: राजस्थान राजपूत संघ, बेंगलुरु