logo

रिपोटेर:- सज्जन लाल/ दिनाँक 05 सितम्बर 2025 को पाली जिले के उपखंड मारवाड जक्शन नर्सिंगपुरा गाँव के भामाशाह एवं स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता यशपाल सिंह राठौड़ को सम्मानित किया।

रिपोटर:- सज्जन लाल/ दिनाँक 05 सितम्बर 2025 को पाली जिले के उपखंड मारवाड जक्शन नर्सिंगपुरा गाँव के भामाशाह एवं स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता यशपाल सिंह राठौड़ को सम्मानित किया।

जिला स्तरीय भामाशाह एवम् प्रेरक सम्मान समारोह पाली मे आयोजित सम्मान समारोह मे नर्सिंगपुरा गाँव के भामाशाह श्री तारा राम पुत्र कुपाराम चौधरी एवम प्रेरक विद्यालय के व्याख्याता यशपाल सिंह राठौड़ को सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य बसन्त कुमार जोशी सहित पुरे विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया।
ग्राम में हर्ष की लहर है।

25
1307 views