अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस मनाया गया*
मनोहरपुर : प्रखंड के घोर नक्सलवाद सारंडा के दीघा गांव में स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय परिसर में धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया . साथ में सभी शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील प्रमाणिक ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती पर छात्रों के बीच बात रखते हुए कहा कि गुरु सबसे पांच मुख्य मंत्र बच्चों के बीच रखे जिसमें प्रथम गुरु - मां जिसने हमें जन्म दिया, द्वितीय गुरु - धरती मां जिसपर पले बढ़े,तृतीय गुरु - पिता जिसकी उंगली थामकर दुनिया देखा , चौथा गुरु - शिक्षक जिनसे ज्ञान मिलता और पांचवां यानी अंतिम गुरु आध्यात्मिक गुरु जिनकी कृपा हम सभी मानव जाति पर हमेशा बनी रहती है. अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के सभी शिक्षक मुकेश महावीर,अनीश हुसैन ,सुरेश गुरुचरण , स्टेला और वॉर्डन एवं अन्य सभी जयंती पर उपस्थित हुआ .