logo

टीचर्स डे पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा, अब सभी शिक्षकों को मिलेगा कैशलैस इलाज

टीचर्स डे पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा, अब सभी शिक्षकों को मिलेगा कैशलैस इलाज

उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस के मौके पर टीचरों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अब प्रदेश के सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और रसोइया को कैशलैस उपचार की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्त पोषित विद्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को उपलब्ध होगी.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उनकी सेवा को देखते हुए सरकार ने उनके स्वास्थ्य को लेकर यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इस सुविधा के तहत प्रदेश के करीब 9 लाख परिवार सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही आने वाले समय में शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के के मानदेय बढ़ाने को लेकर कमेटी बनाई गई है.

सरकार का कहना है कि अब इन कर्मचारियों को इलाज के दौरान पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. चाहे सामान्य बीमारी हो या गंभीर स्वास्थ्य समस्या, सभी का उपचार कैशलैस तरीके से होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा मित्र, अनुदेशक और विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को भी इस योजना में शामिल किया .

7
826 views