logo

संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोराली गांव निवासी मनोज कुमार सरोज सुत हरी प्रसाद की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है कानपुर से घर आ रहा था मनोज
*👉कानपुर से प्रयागराज संगम को जा रही इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत*
*👉परियावा स्टेशन पर ट्रेन का नहीं था स्टॉपेज*
*👉स्टेशन अधीक्षक चेतन शुक्ला ने घटना की सूचना ऊंचाहार जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को दी*
*👉 घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शिनाख्त में प्रतापगढ़ जिले के थाना नवाबगंज के कोराली गांव निवासी मनोज कुमार सरोज सुत हरी प्रसाद के रूप में हुई*
*👉 मृतक मनोज कुमार की उम्र 35 वर्ष के आसपास की बताई जा रही जो नीले रंग का ट्रैक सूट पहने हुए है और एक नीले रंग का पीठ पर टांगने वाला बैग भी मिला है*
*👉पुलिस द्वारा विधिक कारवाई कर के शव पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली भेजा गया*

24
376 views