
बोटाद में भाजपा बूथ प्रमुखों का स्नेहमिलन कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
आज बोटाद के सर्वा गाँव स्थित कुकड़िया खोडियार मंदिर में भाजपा बूथ प्रमुखों और शक्तिकेन्द्र संयोजकों का भव्य स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जिला शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती दयाबेन नरसिंहभाई अनियालिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री मयूरभाई पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जेठीबेन पालाभाई परमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कनुभाई राठौड़, जिला भाजपा महामंत्री श्री भूपतभाई मेर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मशरूभाई धोरिया एवं श्री पोपटभाई अवैया मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त जयसुखभाई खाचर
(महामंत्री भाजपा संगठन ग्राम्य – बोटाद), जयसुखभाई गोरडिया (प्रमुख भाजपा संगठन ग्राम्य – बोटाद), पालाभाई परमार (प्रतिनिधि जिला पंचायत प्रमुख – बोटाद) तथा दयाबेन अनियालिया (सदस्य, जिला पंचायत – बोटाद) और मयूरभाई पटेल (प्रमुख भाजपा संगठन – बोटाद जिला) सहित कई पदाधिकारी मंचासीन रहे।
विशेष रूप से, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री मयूरभाई पटेल ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धारा 370 हटाकर कश्मीर को पूरी तरह भारत के साथ जोड़ा, यह ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हुआ। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा सरकार ने पूरे गुजरात में नर्मदा का पानी घर-घर तक पहुँचाया, जिससे किसानों और आम जनता को अपार लाभ मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत कार्ड) के जरिए लाखों गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलने की भी जानकारी दी और भाजपा के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बूथ प्रमुखों को पेज डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और भी दोगुना हो गया।
स्नेहमिलन कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और बूथ प्रमुखों ने भारी संख्या में भाग लिया, जिससे वातावरण उत्साह और जोश से भर गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई।