
डिंडौरी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गूँजी प्रतिभा : सियोल में शोध पत्र प्रस्तुत कर चमके कृतांत मिश्र
डिंडौरी – डिंडौरी जिले का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन हुआ है। जिले के होनहार युवा कृतांत मिश्र, पिता श्री रूद्रशरण मिश्र ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
कृतांत मिश्र का शोध विषय था – "मेटाबॉलिक हेल्थ एवं ओबेसिटी के लिये एशिया को क्यों अपने स्वयं के हेल्थ फ्रेमवर्क कि आवश्यकता है " इस शोधपत्र में उन्होंने भारत और दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य संबंधों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
शोधपत्र के अनुसार इस तरह के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन न केवल भारत व कोरिया बल्कि एशिया महाद्वीप के देशों को मेटाबॉलिक हेल्थ और ओबेसिटी की नीतियाँ बनाने में मदद करेंगे। कृतांत के इस शोध को सराहते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि इसका लाभ सीधे-सीधे सरकारों को स्वास्थ्य नीतियों के निर्माण में मिलेगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र के प्रकाशन को बड़ी उपलब्धि मानते हुए क्षेत्र में खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि कृतांत मिश्र, रुचि स्वीट्स डिंडौरी के प्रोप्राइटर बबलू मिश्र के भतीजे तथा श्रीमती जीरा बाई मिश्र के नाती हैं।
उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों, मित्रों व रिश्तेदारों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित