logo

ट्रेन की चपेट में आने से नवयुवक किशोर की दर्दनाक मौत

सुधीर कुमार यादव
AIMA मिडिया-मऊ
हलधरपुर (मऊ)। मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के आकोली गांव के पास शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जमीनशहुरुल्ला निवासी आकाश यादव (16) पुत्र हरिशंकर यादव ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही हलधरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अचानक हुए इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

20
572 views