
गलत इंजेक्शन लगाने हुई महिला मौत,आरोपी गिरफ्तार।
5 सितंबर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जनपद संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई के कुशल निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए अभियान में एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
दिनांक 4 सितंबर 2025 को थाना कुढ़ फतेहगढ़ पर राकेश पुत्र स्वर्गीय विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम भगतपुर मिर्जा थाना कुढ़ फतेहगढ़ जनपद संभल की तहरीरी सूचना मिली।
जिसमें अभियुक्त द्वारा राकेश की पत्नी को गलत इंजेक्शन लगाने से मृत्यु हो जाने के संबंध में थाना कुल फतेहगढ़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
इंडियन मेडिकल काउंसलिंग एक्ट में वांछित अभियुक्त विजयपाल पुत्र निरंजन सिंह यादव निवासी ग्राम विचेटा थाना कुढ़ फतेहगढ़ जनपद संभल को लालपुर चेंचरी से भगतपुर मिर्जा रोड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से बरामदगी में
एक डब्बा स्टेलाइस सिंगल यूज़ नीडल, एक डब्बा फुनेक प्लस टेबलेट, एक डब्बा रेबेसरजोल कैप्सूल, एक डब्बा रेनिटीउन टैबलेट, एक डब्बा में आला ब बीपी नापने की मशीन, एक डिब्बे में सिरिंज इंजेक्शन व तीन इंजेक्शन की डिब्बी, सहित गिरफ्तार किया गया।