उत्तर प्रदेश मे नेशनल हाइवे की दसा
उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर से होकर गुजनरे वाले NH 31 की दसा 6साल मे ही बहुत ख़राब हालात है। जिसके कारण उस पर सवाल उठना लाजमी है की जब सरकार अच्छी रोड नहीं दे पा रही है तो टोल टैक्स क्यों दे। रोड जगह -जगह से टूटी पड़ी है और जहाँ मरम्मत हो रही वह राम भरोसे।