logo

लोन रिकवरी का झांसा देकर, लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

थाना रजपुरा पुलिस द्वारा फ्लैश वॉलेट लोन एप के माध्यम से भोले भाले लोगों की लोन रिकवरी का झांसा देकर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
थाना रजपुरा में 1 सितंबर को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड किया उसके बाद में उससे लोन के पैसे मांगने शुरू किए,और उसको ब्लैकमेल करना शुरू किया उसकी गैलरी में जो फोटो थे उनको एडिट करके अश्लील बनाया फिर उसे रंगदारी मांगनी शुरू की और कहा कि अगर आप पैसे नहीं देंगे तो यह अश्लील फोटो वायरल कर दिए जाएंगे इस बात की रिपोर्ट एनसीआर पर भी दर्ज की गई उसके बाद पुलिस द्वारा विवेचना शुरू की गई।
विवेचना में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए जिसमें पता चला कि एक फ्लैश वॉलेट एप है,
जिसको डाउनलोड करने के लिए पूरी गैंग काम कर रही है हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ऐप का ऐड मिल जाता है लोगों ने सस्ते लोन के लालच में ऐप को डाउनलोड किया।
ऐप को डाउनलोड करने के बाद में परमिशन देनी होती हैं जिसमें कॉन्टेक्ट्स और गैलरी आती है।
जिसमें उनके सगे संबंधी और उनके पर्सनल फोटोज भी उनके पास चले जाते हैं, उसके बाद उनके पर्सनल फोटोज को एडिट करके अश्लील बनाया जाता है फिर वह अश्लील फोटो व्यक्ति के पास भेज कर उनको ब्लैकमेल करना आरंभ कर देते हैं।
जब पुलिस द्वारा एक खाते को ओपन किया गया तब उसमें मोनू यादव नामक व्यक्ति, जिसके खाते में एनसीआर की कंप्लेंट है।
चार स्टेट जिसमें बेस्ट बंगाल,कर्नाटका, तेलंगाना और राजस्थान में दो करोड़ से ज्यादा की रंगदारी का मामला सामने आया है,इसी तरह के मामले जनपद संभल में भी हो सकते है,इसी ब्लैक मेलिंग केस में कार्यवाही करते हुए थाना रजपुरा पुलिस ने मितुल नाम के व्यक्ति,जो सिम कार्ड प्रोवाइड कराता है,जिससे लोगों को कॉल की जाती है बाकी के चार लोग ब्लैकमेलिंग का कार्य करते हैं।
पांचों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, इसमें मोनू नाम का व्यक्ति पूरी गैंग का सरगना है जिसकी गिरफ्तारी अभी शेष है।
*आवश्यक सूचना*
किसी भी तरह के लालच में आकर कोई भी लोन जैसा ऐप डाउनलोड ना करें ऐसा करने से आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है!

1
13 views