
पाली में अंजुमन हिमायते इस्लाम कमेटी की जानिब से 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी शानो शौकत के साथ चूड़ीगर बाजार में मनाया गया
आमद ए मुस्तुफा से है फला फुला चमन चमन
आयी बहार हर तरफ खिलने लगा चमन चमन
وَمَا أَرْسَلْنَاكَ إِلَّا رَحْمَةً لِّلْعَالَمِينَ
आज चूडिगर बाजार में जुलूसे मोहम्मदी में शामिल सभी अंजुमनो का पुलिस प्रशासन का जनप्रतिनिधियों का अंजुमन हिमायते इस्लाम की जानिब से सभी का इस्तकबाल किया गया
जिसमे अंजुमन सीरतुन्नबी के सदर रफ़ीक़ गौरी मुस्लिम समाज के सदर व पूर्व प्रतिपक्ष नेता नगर निगम पाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हकीम पाली विद्यायक भीमराज भाटी आईमा मसाजिद के सदर
सुन्नी दावते इस्लामी के अमीर दावते इस्लामी के अमीर और जलसे में शरीक सभी अंजुमनों का इस्तकबाल माला साफा व शील्ड देकर किया गया
जुलूस के बाद एक शानदार तक़रीर का प्रोग्राम हुआ जिसमें मुरादाबाद (यू. पी) से आये मौलाना ज़ाकिर हुसैन नईमी साहब ने में अपने नूरानी बयान से कॉम से खिताब फरमाया और साथ मे बुलबले राजस्थान जनाब मोहम्मद शरीफ रिज़वी ने अपनी बेहतरीन आवाज़ में नाते पाक पेश की
وَمَا أَرْسَلْنَاكَ إِلَّا رَحْمَةً
لِّلْعَالَمِينَ
आयत ए पाक को सामने रखते हुए कॉम से खिताब फरमाया मौलाना जाकिर हुसैन नईमी साहब ने अपने बयान के जरिये बताया कि हमारे नबी सल्लाहो अलैहे वसल्लम पूरे आलम के लिए रहमत बनकर दुनिया में जलवा अफरोज हुए हुजूर ए अकरम सल्लाहो अलैहे वसल्लम हिन्दू के लिए भी रहमत
मुसलमानों के लिए भी रहमत
ईसाइयों यहूदियों के लिए भी रहमत
जानवर चरिंद परिंद के लिए भी रहमत बन कर तशरीफ़ लाये