
रामनारायण मद्धेशिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस समारोह
CMD न्यूज़-तहसील रिपोर्टर -कमलेश कुमार सोनी
आज दिनांक 5/9/2025
रामनारायण मद्धेशिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नानपारा बहराइच में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नानपारा विधानसभा के विधायक श्री रामनिवास वर्मा जी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रचारक श्री अजय जी उपस्थित हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बालमुकुंद तिवारी ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया। इस अवसर पर नगर संघ चालक श्री गोपाल टेकड़ीवाल, अजय गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, असीम शुक्ला, गौरव वर्मा, अभय वर्मा एवं विनीता शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया। शिक्षक दिवस पर विद्यालय के समस्त आचार्य, आचार्या एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के पुरातन छात्र राहुल गुप्ता का चयन नौसेना चिकित्सा सहायक पद पर हुआ है, जिसके लिए उन्हें विधायक श्री वर्मा ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। विधायक जी का सम्मान विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुरेश दत्त शुक्ला ने किया, वहीं प्रबंधक श्री ओमप्रकाश गुप्त और कोषाध्यक्ष श्री जसवंत कुमार मिश्रा ने पुरातन छात्र को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा संस्कृति बोध माला पुस्तक का विमोचन किया गया। विधायक श्री वर्मा ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और शिक्षा दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया। अंत में आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्री जसवंत कुमार मिश्रा ने किया और कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।