
कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्धन यादव ने नागरिक अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
अस्पताल खुद है बीमार तो कैसे होगा मरीजों का उपचार : वर्धन यादव
अस्पताल में व्याप्त खामियों को लेकर जाहिर की चिंता, सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल
गुरुग्राम / सोहना। वीरवार को कांग्रेस पार्टी के गुडग़ांव जिले के ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव ने सोहना तावडू कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सोहना के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। सरकारी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय वरिष्ठ नेताओं में कार्यक्रम संयोजक एवं पीसीसी मेंबर पंकज कुमार भारद्वाज, प्रदीप खटाना, महेश घोडरोप, सतबीर पहलवान, मनीष खटाना, कुलदीप गुज्जर, शमशुद्दीन, मोहन लाल सैनी, हरिओम सिंह छोकर, शैलेश खटाना, बीर सिंह खटाना सहित कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। गुडग़ाव जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष वर्धन यादव ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में अनेकों अव्यवस्थाएं देखी जिन पर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए हरियाणा की भाजपा सरकार को असंवेदनशील करार दिया अस्पताल की पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण करने के साथ साथ मरीजों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना एवं उनको सरकारी अस्पताल में दी जा रही जनसुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपस्थित स्टाफ से भी बातचीत कर अस्पताल में उपस्थित मशीनरी एवं लैब का निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजों को असुविधा एवं उनकी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए ह्यद्वश को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुडग़ांव ग्रामीण ने कहा कि हमें काफी समय से नागरिकों द्वारा अस्पताल में हो रही अनेक प्रकार असुविधाओं की जानकारी मिल रही थी इसलिए हमने सरकार द्वारा स्वस्थ के क्षेत्र में आमजन को उपलब्ध कराई जा रही जनसुविधाओं का एक सजग नागरिक एवं मुख्य विपक्ष होने के नाते कांग्रेस पार्टी के हमारे सभी साथियों ने नागरिक अस्पताल सोहना का आज निरीक्षण किया है। इसके आगे वर्धन यादव ने कहा कि इस सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग 1980 में बनी थी आज इसकी हालत एकदम जर्जर हुई पड़ी है सारी बिल्डिंग से पानी टपक रहा है, सफाई व्यवस्था खत्म हो चुकी,अस्पताल में मरीजों के लिए प्रयाप्त स्टाफ ही नहीं है अस्पताल में एक परेशानी हो तो बताए सरकारी अस्पताल के हालात बहुत खराब है। सोहना सांसद राव इंद्रजीत सिंह के एरिया में आता है उनकी पुत्री आरती राय हरियाणा प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री है ये उनकी जवाबदेही है कि स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निपटारा कब होगा कब तक आम नागरिक ऐसे ही परेशान होता रहेगा। भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है एवं जनता को सुविधाएं देने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है हम सरकार को चेतावनी देते है कि अगर सरकार ने जल्द से लड़ जल्द नागरिकों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निपटारा नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं पीसीसी मेंबर पंकज कुमार भारद्वाज ने कहा कि आज सरकारी अस्पताल सोहना में आम नागरिक अपनी मूलभूत जनसुविधाओं से वंचित है अस्पताल में ना तो प्रयाप्त स्टाफ उपलब्ध है, ना ही मरीजों को समय पर एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध हो पाती है। अस्पताल में उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीन भी केवल कागजों में ही सिमट कर रह गई है क्योंकि मशीन को चलाने वाले डॉ ही अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। आम नागरिक को बाहर जाकर प्राइवेट अल्ट्रासाउंड कराना होता है। सोहना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के मरीजों की भी काफी शिकायत मिलती रहती है कि जब भी कोई मरीज इलाज करने इस सरकारी अस्पताल में आता है उसको गुडग़ाव के लिए या फिर नलहड़ के लिए रेफर कर देते है आज अस्पताल की हालत बद से भी बदतर हो चुकी है हम सरकार को आगाह करना चाहते है कि आम नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े कांग्रेस पार्टी उसके लिए तैयार है। इस अवसर पर नंगली गांव से चौधरी शीशराम फौजी,चौधरी धर्मवीर जी,राजेश सहरावत,सुखीराम शर्मा,राहुल राघव,आजाद शर्मा भोंडसी,हाशिम निजामपुर,सुरेंद्र सूंघ,हबीब,राकेश शर्मा,जवाहर पूर्व सरपंच हाजीपुर,विक्की खटाना,संजय भारद्वाज,मांगे राम चौहान,सतीश शर्मा,जसवंत राघव,जोगिंद्र बागड़ी,जवाहर चेयरमैन,नंदू पूर्व पार्षद,लोकेश राघव भोंडसी,निशु राघव भोंडसी,ऋषिराज अम्बवता उल्लवास,सोनू अवाना,नरेंद्र नंबरदार सिलानी,हाजी रमजानी, सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।