logo

यशोदा सुपर स्पेशलिटी सेंटर लेकर आया दिल्ली में आईवीएफ सेंटर!

दिल्ली|| दिल्ली के कड़कड़डूमा क्षेत्र में यशोदा सुपर स्पेशलिटी सेंटर ने अपना एक नया आईवीएफ केंद्र शुरू किया!
इस केंद्र पर आईवीएफ जैसे सुविधाओं के अलावा और भी कई सारी सुविधाओं का लाभ अब सभी जनमानस को मिलेगा!
यहां पर एक्स-रे, ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, ओपीडी सहित यह सुविधा भी उपलब्ध है!
यहां आईवीएफ स्पेशलिस्ट स्नेहा मिश्रा ने मरीजों को आईवीएफ से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी!
उन्होंने आईवीएफ के क्या फायदे हैं और किस तरह से महिलाएं अपना मां बनने का सपना पूरा कर सकती है इसके बारे में पूरी जानकारी दी!
यशोदा सुपर स्पेशलिटी केंद्र के एडमिन प्रबंधक सौरव शर्मा ने केंद्र में उपस्थित सभी सुविधाओं के बारे में बताया! उन्होंने केंद्र में उपस्थित सुविधा जैसे ब्लड टेस्ट अल्ट्रासाउंड डायलिसिस इत्यादि सभी की जानकारी दी!
मौके पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी के मार्केटिंग टीम से विकास सिंह भदोरिया ने केंद्र की लोकेशन पर आने के लिए बताते हुए केंद्र की जानकारी दी! विकास सिंह भदोरिया का कहना है कि यह केंद्र बहुत ही अच्छी सुविधाओं व उपकरण ऑन से युक्त है! यहां पर मौजूद सभी डॉक्टर्स बहुत ही अनुभवी है!
उनका कहना है कि यहां इस केंद्र पर मरीज को बहुत ही शांतिपूर्वक उनकी देखरेख की जाती है व उनके खान-पान सेहत का भी ध्यान बहुत ही अच्छे तरीके से रखा जाता है!

43
3166 views