
विहिप के हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम स्थल पर हुआ भूमि पूजन
विहिप के हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम स्थल पर हुआ भूमि पूजन ।
पाली (घेवरचन्द आर्य) शुक्रवार 5 सितंबर। विहिप द्वारा 21 सितंबर को आयोजित होने वाले हिन्दू शंखनाद कार्यक्रम स्थल अणुव्रत नगर मैदान में आज हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार भुमि पूजा का कार्य किया गया । भूमि पूजन कर कार्यक्रम के सर्वगुण सम्पन्न और निर्विघ्न सम्पन्न हो इस हेतु धरती माता का पूजन कर आराधना की गई ।
जिला प्रचार प्रमुख मनीष सैंन ने बताया कि भुमि पूजन पंडित मुकेश शर्मा, प्रवीण उपाध्याय ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर सम्पन्न करवाया जिसमें लादूराम सोनी, विशन सिंह, ओमप्रकाश पुंगलियां एवं प्रताप पंवार ने सपत्निक यजमान बनकर पूजन का पूण्य लाभ अर्जित किया । हिन्दू शंखनाद कार्यक़म मे पूरे पाली जिले से 100 से अधिक प्रमुख सन्त धर्म गुरु उपस्थित रहेंगे । जिसमे सामजिक समरसता, नशा मुक्त युवा, कुटुम्ब प्रबोधन, गोरक्षा व संवर्धन, राष्ट्र की वर्तमान परिस्थितिया जैसे विषयो पर प्रबोधन होगा ।
श्री सेन ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में बजरंग दल प्रान्त सुरक्षा प्रमुख अनिल चौहान, दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका विनीता तनवानी,भीमराज चोधरी, जिला अध्यक्ष नरेन्द्र माछर, जिला उपाध्यक्ष रँगलाल जाट, जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, जिला कोषाध्यक्ष रामसुख पायक, नगर अध्यक्ष आनन्द स्वरूप गुप्ता, बजरंग दल जिला संयोजक जगदीश सिंह, सह संयोजक हरीश सोनी, नगर संयोजक केलाश कुमावत, सह संयोजक श्रवण भिलवारा, मातृशक्ति विभाग संयोजिका प्रकाश कवर, जिला संयोजिका रेखा सोलंकी, सन्तोष वैष्णव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।