logo

सनराईज कोचिंग सेंटर द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

सनराईज कोचिंग सेंटर द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
सनराईज कोचिंग सेंटर संस्थान शिक्षा की लौ से रोशन कर रहा घरों के चिराग़
पीलीबंगा। ✍️मदनलाल पण्डितांवाली।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में पीलीबंगा में संचालित सनराईज कोचिंग सेंटर ने शहर के उन गुरुजनों से रूबरू करवाया जिन्होंने अपनी अलग सोच और मेहनत से सामान्य बच्चों को प्रतिभाशाली बना दिया है। इन सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ाई के अलावा खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपना परचम लहलहा रहे हैं। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष रणवीर डेलू,पवन किरोड़ीवाल, प्रधानाध्यापक विनोद जोशी, प्राचार्य सुमेर सिंह, मदनलाल, महंत पूनम,एवं सेंटर डायरेक्टर रामेश्वर भाटी ने पुष्प चढ़ाकर कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं छात्र छात्राओं ने आए हुए अतिथियों के तिलक लगाकर स्वागत किया।कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर रामेश्वर भाटी ने सम्बोधन में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की सभी व्यक्तियों के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।हम सभी शिक्षकगण को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस व शिक्षक दिवस पर प्रण लेना चाहिए कि बुराइयों का त्याग कर उनके बताए रास्ते पर चलें।और बच्चों को अच्छे संस्कार व अच्छा ज्ञान दें।जिससे नया भारत का निर्माण हो सके।भारत विकासशील देश की श्रेणी से विकसित देशों कि श्रेणी में आ सके। वही मुख्य अतिथि विनोद जोशी सर ने शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीन काल से चला आ रहा है और आज भी यह कायम है उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया ।उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने एवं आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का मुख्य उद्देश्य है। सनराइज कोचिंग सेंटर संस्थान द्वारा 25 शिक्षकों का सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता लालचंद, प्रबंधक कमलेश भाटी, विश्वास धतरवाल , मदनलाल सारसर, निर्मला, खुशबू, पुनित सैन, चेतन लुहानीवाल,नवीन, दिनेश सारस्वत,सुनील राठौड़,निर्मल , विकास भाटी, आदि लोग उपस्थित रहे।

17
1243 views
  
1 shares