logo

नहीं रहे चरण सेवक शिष्य मण्डल मगरोंन के सक्रिय सदस्य भाई संतोष सिंह

*शोक की लहर*


बहुत ही दुखद श्री तिलक सिंह राजपूत क्षत्रिय समाज जिला उपाध्यक्ष के पुत्र श्री संतोष सिंह राजपूत (गव्वर दाऊ)जी सगरोन (सेमरा)का अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण पंचतत्व मे बिलीन हो गए भगवान आत्मा को अपने चरणो मे स्थान दें
स्व श्री संतोष भाई बागेश्वर धाम शिष्य मण्डल मगरोंन में भी सक्रिय सदस्य रहे है जिसमें संपूर्ण मंडल और क्षेत्र में शौक की लहर है बड़े ही सज्जन नेक समाज में विशेष छबि रखने वाले मिलनसार युवा को आज खो दिया गुरुवार शाम विशाल जनसैलाब के साथ अंतिम बिदाई दी गई

45
5936 views