logo

अकेला कुबेरपुर में ईद उल मिलाद का जश्न अमरौना रेखौना तक निकाली रैली भाईचारे का दिखा नजारा

अकेला कुबेरपुर में ईद उल मिलाद का जश्न अमरौना रेखौना तक निकाली रैली भाईचारे का दिखा नजारा

बस्ती जिले के कुदरहा के ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर में शुक्रवार को ईद उल मिलाद और बारह वफात का त्योहार धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर गांव में विशेष रैली का आयोजन किया गया रैली अकेला कुबेरपुर गांव से शुरू होकर अमरौना रेखौना गांव तक निकाली गई। भाईचारे का प्रतीक माने जाने वाले इस त्योहार पर लोगों ने एक दूसरे गले मिलकर मुबारकबाद दी।पूरे गांव मे त्योहारबक का खुशी का माहौल देखने को मिला कार्यक्रम के दौरान थाना लालगंज पुलिस मौके पर मौजूद रहीं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रही गांववासियों ने त्योहार को शांतिपूर्वक और उत्साह के साथ मनाया

25
24721 views