logo

ताराचंदजी निखाडे अध्यापक विद्यालय मे मनाया गया शिक्षक दिन

ताराचंदजी निखाडे अध्यापक विद्यालय साकोली जिल्हा भंडारा मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष मे शिक्षक दिन मनाया गया इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य श्री खेमराज राऊत थे प्रमुख अतिथी के रूप मे श्री प्रा. गेंदलाल इंदुलकर प्रा. नीता टेंभरे प्रा. राजेंद्र मांदाळे प्रा. रामगोपाल कापगते प्रा. लीलावती सुपारे प्रा. अश्विनी खलोदे श्री धनपाल घरडे इनके उपस्थिती मे कार्यक्रम संपन्न हुवा इस दरम्यान छात्राध्यापकोने स्वयंशासन का कार्यक्रम लेकर शिक्षक पेशा मे कैसे जिमेदारी निभाई जाती है इसका अनुभव लिया कार्यक्रम संपन्न करने के लिए प्रा. भोयर प्रा. चौधरी प्रा. पडोळे प्रा. बावनकर प्रा. रहिमतकर प्रा. भगत तथा अन्य कर्मचारी वर्ग दिगंबर झोडे राकेश भुरे किरपान राजानंद मेश्राम और डी एल एड प्रथम , द्वितीय वर्ष के छात्रअध्यापको ने सहकार्य किया

56
5731 views