
किसानों ने मूंग भुगतान के लिए जिला कलेक्टर से लगाई गुहार
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जिले की कलेक्टर सोनिया मीना से मूंग खरीदी के भुगतान को शीघ्र कराने लगाई गुहार किसान नेता जितेन्द्र भार्गव ने बताया कि किसानों की मूंग का भुगतान अभी तक नहीं हुआ जिससे किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है इसलिए कलेक्टर मेडम से इस शब्दों में अपनी मांग की है माननीम जिलाधीश महोदया-जिला नर्मदापुरम(मूँग खरीदी के भुगतान से वंचित किसानों का भुगतान अविलंब शीघ्रता से कराए जाने के विषय में)--, महोदया जी निवेदन है कि वर्तमान में नर्मदापुरम जिले में किसानों की मुख्य फसल धान है जिसमें कचरा निदाई के साथ ही दवा स्प्रे का कार्य चल रहा है, जिसमें कचरा निदाई हेतु लेबर लगानी पड़ती है,जिसमें लेबर भुगतान हेतु पैसे की आवश्यकता साथ ही कीटनाशक के प्रकोप को रोकने के लिए कीटनाशक खरीदी हेतु किसानों को पैसे की आवश्यकता है,किंतु अनेकों किसानों को अभी भी मूँग खरीदी का भुगतान नहीं किया गया है,जबकि अनेकों वेयर हाउस में 5 तारीख,एवं शेष वेयरहाउस में 7तारीख को खरीदी का कार्य पूर्ण कर लिया गया था,इस हिसाब से लगभग एक माह बाद भी किसान भुगतान की राह देख रहा है,और धान की फसल में लगने वाली अधिक लागत के कारण की आर्थिक स्थिति भयावह हो चुकी अतः,समुचित कार्यवाही करते हुए मूँग खरीदी के भुगतान से वंचित किसानों का भुगतान अविलंब शीघ्रता से कराया जावे,: बनखेड़ी ब्लॉक यात्रा में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की यात्रा में उक्त विषय प्रमुखता से किसानों द्वारा उठाया जा रहा है,:-राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला नर्मदापुरम,