नौलथा पानीपत ( नरेश कुमार स्वामी निंबार्क ) दुखद सूचना लिखते हुए हाथ कांप रहे हैं |
बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि बैरागी महासभा के पूर्व उप प्रधान स्वर्गीय श्री रतन सिंह बैरागी (नौल्था) जी का आज रात्रि स्वर्गवास हो गया। यारों के यार थे, प्रधान जी, राजकुमार सैनी से लगभग 30 वर्षों तक जुड़े रहे | भाजपा छोड़कर जब सैनी साहब ने नई पार्टी बनाई उसके संयोजक भी थे | बैरागी समाज के सुख दुख में हर समय साथ निभाने वाले मेरे प्रिय स्वर्गीय श्री रतन सिंह बैरागी जी को परमात्मा अपने चरणों में जगह दे | समाज के हर छोटी बड़ी बारीकियों से बड़े भाई ने मुझे अवगत कराने का हमेशा काम किया | बड़े भाई का बहुत बड़ा दिल था, जिसको जो बोलना था | वह मुंह पर बोल देते थे | शेर दिल स्वर्गीय रतन सिंह बैरागी के सपने में भी चापलूसी नहीं थी | परमात्मा उसके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे | बस अब बड़े भाई की यादें ही बाकी रह गई | ओम शांति शांति । नरेश कुमार स्वामी निंबार्क