logo

शिक्षक दिवस के अवसर पर संगीत साधना एवम साहित्य सोसायटी में शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा

शिक्षक दिवस के अवसर पर संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी में शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा

रिपोर्ट
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️

संस्था प्रमुख विलास गोसावी ने बताया कि भारत के प्रथम उपराष्ट्र पति एवं बाद में बने राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के अवसर
आयोजित शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षक ठाकुर वीरेंद्र सिंह चित्रकार, संगीत शिक्षक दिलीप जोशी,महिला शिक्षिका श्रीमती सुनीता सिरतूरे, श्रीमान संजय सिंह गहलोद,श्रीमान दिलीप सिरतूरे,श्रीमान दिलीप कटियारे,जिकेश मगरे,नीलेश महाजन
जी का सम्मान किया जाएगा कार्यक्रम संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी कार्यालय शिकारपुरा बुरहानपुर में शाम 6 बजे रखा गया है

13
1561 views