
किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी द्वारा मुंबई की प्रसिद्ध शास्त्रीय सुगम संगीत गायिका सुश्री प्राप्ति पुराणिक का सम्मान किया गया।
किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी द्वारा मुंबई की प्रसिद्ध शास्त्रीय ,सुगम संगीत गायिका सुश्री प्राप्ति पुराणिक का सम्मान किया गया।
रिपोर्ट
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर मध्यप्रदेश मुंबई की प्रसिद्ध शास्त्रीय सुगम संगीत गायिका सुश्री प्राप्ति पुराणिक का सम्मान किया गया,अवसर था ज्ञानवर्धिनी सभा गृह में आयोजित महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज द्वारा स्थापित गणेश उत्सव पर आयोजित संगीत संध्या का ,इस अवसर पर किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी की महिला संयोजक श्रुति मजूमदार ने शाल श्रीफल एवं मोतियों की माला से स्वागत किया एवं अध्यक्ष विलास गोसावी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया।कार्यक्रम का सफल संचालन परचुरे जी ने कीया इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण शेंडे,डॉक्टर राजीव मजूमदार,संदीप कुलकर्णी,वसंत भालेराव,सतीश केलकर,
प्रमोद भिड़े, प्रदीप हनमतखेडेकर,महेश परचुरे,शहाणे जी के अलावा कई नारी शक्ति उपस्थित थी। तबले दिगम्बर मुरहा लकर ने संगत की एवं हारमोनियम पर गजेंद्र सालुंके ने की
इस अवसर पर श्रोताओं ने भरपूर दाद दी कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा