
लखीमपुर शिशु वाटिका में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती ।
लखीमपुर खीरी
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती
शिशु वाटिका, लखीमपुर
शुभारंभ
विद्या भारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु वाटिका लखीमपुर खीरी में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (शिक्षक दिवस) बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। प्रबंधक रविभूषण साहनी एवं संचालिका हीरा सिंह ने माँ सरस्वती और डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यार्थी बने शिक्षक
विशेष पहल के अंतर्गत लगभग 30 विद्यार्थियों ने शिक्षक-शिक्षिका की भूमिका निभाई और पूरे दिन का शिक्षण कार्य संचालित किया। प्रबंधक ने इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि जिज्ञासा और उत्साह जगाने का कार्य करते हैं।
शिक्षक का महत्व
संचालिका हीरा सिंह ने कहा कि माता-पिता जीवन देते हैं, लेकिन शिक्षक उसे सही दिशा प्रदान करते हैं। संयोजिका ऋचा त्रिपाठी ने डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को जीवन का मार्गदर्शक बताया।
समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर रजनी कपूर, पूनम सिंह सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।