महराजगंज में निकला भव्य जुलूस पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन पर
महराजगंज में निकला भव्य जुलूस पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन पर
इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी अल-अव्वल की 12 तारीख को मनाया जाता है, जिसे मौलिद नबी या ईद मिलाद-उन-नबी भी कहते हैं इस अवसर पर पकवालिया, अभूई, बोधा छपरा, आदि गांव से भी जुलुश लेकर एक साथ महराजगंज के बड़ी मस्जिद से जुलूस निकाले वहां से नखास चौक, मोहन बाजार , राजेंद्र चौक, बाटा मोर, नया बाजार, काजी बाजार, नखास चौक, सोनारपटी, शहीद स्मारक से पसनोली बड़ी मस्जिद पहुंचे
वही जुलूस केदौरान आगे आगे महराजगंज SDM मैम अर्चना सिन्हा,sdpo अमन जी, महराजगंज थाना प्रभारी,co साहब आदि अधिकारी शांति व्यवस्था के साथ खड़े दिखे
जुलूस के दौरान जगह जगह पानी, लाडू, बिस्कुट, शरबत, मिठाई आदि की व्यवस्था लोगो द्वारा किया गया था वही मोहन बाजार चौक के पास मो रफीक (बीरेंद्र जी) सोनू जी डॉ हीरा, सेबु, द्वारा पानी, मिठाई लड्डू, शरबत आदि की व्यवस्था किया गया था जहां लोगों ने मिठाई खाने के बाद पानी पिया और आगे बढ़े